earthquake
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शनिवार को सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, अरुणाचल प्रदेश के बासर से 143 किमी उत्तर में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भूकंप आया था।

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी (National Institute of Seismology) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही। फिलहाल इस भूकंप में किसी भी तरह के जान माल के नुक्सान की खबर नहीं सामने आई है।

    बता दें कि , इससे पहले भी, बीते शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आया था। तब अरुणाचल प्रदेश के पांगिन के करीब भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी। बता दें कि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप शनिवार सुबह 10:11 बजे आया था।

    वहीं, बीते शनिवार से 5 दिन पहले भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से करीब 70 किमी उत्तर-पश्चिम में दोपहर 3:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही थी।