Farooq Abdullah
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: नई दिल्ली:  नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।  ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले मामले  ( J&K Cricket Association Case)में उनके के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। यह जानकारी ईडी के एक अधिकारी ने दी। 

    अधिकारी ने बताया कि, इससे पहले ईडी ने 4 जून को नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अन्य के खिलाफ विशेष पीएमएलए कोर्ट श्रीनगर के समक्ष पीएमएलए 2002 कानून के तहत एक पूरक दायर किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने आरोपी व्यक्तियों को 27 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। 

    इससे पहले भी अब्दुल्ला से की जा चुकी है पूछताछ 

    ईडी ने चार्जशीट में जेकेसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा, मीर मंजूर और कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया है। इससे पहले एजेंसी ने मिर्जा को सितंबर, 2019 में गिरफ्तार किया था और उसी साल नवंबर में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। जिसका ट्रायल चल रहा है। पता हो कि, इस मामले में एजेंसी द्वारा अब्दुल्ला से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

    इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अलग-अलग तीन आदेशों को जारी कर अब्दुल्ला और अन्य की 21.55 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

    ईडी ने कहा,  “यह मामला जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ के धन को  जेकेसीए बैंक खातों से अस्पष्टीकृत नकद निकासी के माध्यम से अलग-अलग पार्टियों के विभिन्न व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरित करने से संबंधित है, जिसमें जेकेसीए के पदाधिकारी शामिल हैं। 

    ईडी  का यह मामला सीबीआई द्वारा उसी आरोपी के खिलाफ दायर 2018 के आरोपपत्र पर आधारित है।