
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार कोलकाता के शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अब ED ने TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को आगामी 9 अक्टूबर के लिए पेश होने समन भेजा है और साथ ही उनकी पत्नी को आगामी 11 अक्टूबर के लिए समन भेजा है।
क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?
जानकारी दें कि, यह मामला आगामी 11 अक्तूबर, 2015 को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित है, जिसमें अपात्र उम्मीदवारों को भ्रष्ट तरीकों से ‘अवैध एवं मनमाने ढंग से’नियुक्ति दी गई थी। इस बाबत CBI का आरोप है कि प्राथमिक शिक्षकों की नौकरियां उम्मीदवारों ने भारी धनराशि के बदले खरीदी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीते साल इस मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी को सौंप दी थी और एजेंसी ने मामले में जांच करते 18 मई को आरोप पत्र भी दायर किया था।
Enforcement Directorate issued a fresh summon to TMC National General Secretary and MP Abhishek Banerjee to join the investigation on October 9: Sources
(File pic) pic.twitter.com/kJjizSlCnU
— ANI (@ANI) October 4, 2023
वहीं इस मामले पर ED ने जांच की तो ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनके करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया। अर्पिता के ठिकानों से ED को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे और कई किलो सोना बरामद हुआ।
गौरतलब है कि, दिल्ली पुलिस ने बीते मंगलवार देर रात कृषि भवन के सामने पश्चिम बंगाल को मनरेगा समेत दूसरे मदों के लिए धन मुहैया कराने की मांग कर रहे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और साथ ही सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई बड़े नेताओं को अपनी हिरासत में ले लिया था। हालांकि करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ दिया गया था।
इसके पहले TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने बीते मंगलवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया था कि, उसने पश्चिम बंगाल (West Bengal) को धन जारी करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को डराने की कोशिश की।