ramnath-kovind
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: भारत सहित पूरे विश्व में आज ईद ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid e Milad Un Nabi 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। आज के इस मुबारक दिन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। 

    बता दें कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।

    रामनाथ कोविंद का ट्वीट-

    पीएम मोदी का ट्वीट-

    गौर हो कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन रात भर प्राथनाएं करते हैं। साथ ही जगह-जगह जुलुस निकाला जाता है। घरों और मस्जिदों को सजाया जाता है। इस दिन मोहम्मद साहब के संदेशों और कुरान को पढ़ा जाता है।