The Election Commission
File Pic

    Loading

     नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Roy) को नोटिस दिया है। 

    राय वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। आयोग ने राय से कहा है कि वह 24 घंटे में जवाब दें।नोटिस में 31 जनवरी के राय के उस फेसबुक लाइव का हवाला दिया गया है कि जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए नोटिस में कहा गया है कि आयोग का मानना है कि राय ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया है। (एजेंसी)