
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘अपाचे’ (‘Apache’) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई है। ऐसा क्यों किया गया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं। इस बात की जानकारी भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने दी है। बताया जा रहा है कि कुछ टेक्निकल फाल्ट के चलते ऐसा किया गया है।
An Apache attack helicopter has made a precautionary landing in a field in a village in the Bhind district of Madhya Pradesh. More details awaited: Indian Air Force (IAF) officials pic.twitter.com/s8TBD0oFYU
— ANI (@ANI) May 29, 2023
भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी ने अनुसार मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव के एक खेत में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग की गई है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।