PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    जम्मू: शहर के सिधरा इलाके (Sidhra area) में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। 

    जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के होने की खबर है। फ़िलहाल मुठभेड़ जारी है। 

    पुलिस ने बताया कि सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार सिधरा क्षेत्र से आतंकियों के जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर दी। आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

    बताया जा रहा है कि आतंकी ट्रक से नगरोटा जा रहे थे जब सुरक्षा बलों ने उन्हें सिधरा पुल के पास रोका। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में ग्रेनेड हमला भी हुआ था। मुठभेड़ के कारण सिधरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। फ़िलहाल मुठभेड़ जारी है।