
श्रीनगर. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnaag) जिले में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक खुनी मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
Jammu & Kashmir | LeT commander Nisar Dar killed in Sirhama Anantnag encounter; Search still going on: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) April 9, 2022
Jammu & Kashmir | Security forces have neutralised one LeT terrorist in Kulgam; Operation underway
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/zVf9n3dJtK
— ANI (@ANI) April 9, 2022
वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका बल ने भी माकूल जवाब दिया और इससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ अभी जारी है साथ ही सर्च ऑपरेशन भी अपने उफान पर है।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर को मार गिराया है। मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर की पहचान निसार डार के तौर पर हुई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बीते बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई थी।