श्रीनगर में एनकाउंटर (Photo Credits-ANI Twitter)
श्रीनगर में एनकाउंटर (Photo Credits-ANI Twitter)

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर Encounter in Srinagar) के हरवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था इसकी नहीं हो पायी है।

    उन्होंने बताया कि मुठभेड़ रविवार तड़के हुई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। इससे पहले कुलगाम जिले में गुरूवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकी ढेर हुए थे।

    उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। जबकि सुरक्षा बलों ने बुधवार रात जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)