
नयी दिल्ली. मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment) द्वारा लाये गए विवादस्पद कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers Protest) को दिल्ली की सड़कों पर डटे एक महिना होने को आ रहा है। जहाँ मोदी सरकार के ताजा संशोधनों का प्रस्ताव को भी अब किसानों ने ठुकरा दिया है, वहीं किसानों का यह भी कहना है कि सरकार बिना किसी शर्त के साथ बातचीत की टेबल पर उनके सामने आए। गौरतलब है कि किसानों की ओर से अब भी कानून वापसी की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आज किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में विपक्ष एक मार्च भी निकालने जा रहा है।
क्या कहना था किसानों का:
विदित हो कि प्रदर्शनकारी किसान संघों ने गेंद मोदी सरकार के पाले में होने की जिक्र करते हुए बुधवार को कहा था कि वह बातचीत फिर से शुरू करने के लिये नया ठोस प्रस्ताव लेकर आए, वहीं कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि समाधान तक पहुंचने का अब संवाद ही एक मात्र रास्ता है और केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिये प्रतिबद्ध है। इधर तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध खत्म होने की कोई संभावना नजर नहीं आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले शुक्रवार को छह राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे और इस दौरान किसान केंद्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों को लेकर अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
किसान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल करेंगे ‘मार्च’:
अगर आज का कार्यक्रम देखें तो आज किसानों के द्वारा एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। चुने हुए किसान नेता दोपहर 12 बजे आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे आंदोलन का मूल कारण बताएंगे। इसके साथ ही किसान मोर्चा की ओर से वे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह वेबिनार का आयोजन करेंगे, ताकि अगर लोगों के कुछ सवाल हो तो वो जवाब भी दे सकें।
उधर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कृषि कानूनों केमुद्दे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, उनके साथ ही विपक्ष के कई अन्य कई नेता भी होंगे। इस्सके साथ आज ही यानी गुरुवार को राहुल की अगुवाई में एक मार्च होगा, जिसमें विपक्ष के भी सांसद होंगे। जिसके बाद करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला एक खुला पत्र राष्ट्रपति को सौंप कृषि कानून वापसी की अपील की जाएगी। ये मुलाकात सुबह करीब 11।30 पर होनी है।