The agitation of farmers will continue even amid rising corona virus in the country, the farmer leaders said - Demonstration will not stop
File Photo

    Loading

    लखनऊ: लखीमपुर खीरी के अनाज मंडी में अपनी मांगों को लेकर किसान 18 से 21 अगस्त तक धरना देने वाले है। किसानों के इस धरने में बीकेयू नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, जोगेन्द्र उग्राहा, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर जैसे किसान नेता शामिल होंगे। बता दें कि, किसान जिन मांगों को लेकर धरना दे रहे है उनमें पहली मांग किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी के प्रदर्शनकारी किसानों पर मुकदमों की वापसी है। 

    उल्लेखनीय है कि, इस धरने में दूसरी सबसे बड़ी मांग लखीमपुरी में गंभीर रूप से घायल प्रदर्शनकारियों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने को लेकर मांग की जाएगी। वहीं, भाजपा नेता अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने और उनपर भी मुकदमा चलाने की भी मांग करने वाले है। वहीं,MSP पर गठित कमिटी का विरोध की मांग के साथ गन्ना का समय पर भुगतान की भी मांग की जाएगी। 

    किसानों के धरने में रहेगी यह मांगे

    • बेगुनाह किसानों की रिहाई 
    • केंद्र गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्ती 
    • 14 दिनों में गन्ना भुगतान और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान
    • सभी फसलों पर MSP दी जाए
    • किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापसी 
    • तिकुनिया समझौते के तहत घायल हुए किसानों को 10 लाख का मुआवजा 
    • जिले में फसल खरीद केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए
    • किसानों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली
    • जंगलात विभाग द्वारा किसानों को दिए गए नोटिस रद्द कर सभी किसानों को उन जमीनों पर मालिकाना हक दिया जाए