
नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नेशनल कांफ्रेंस (NC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) आज श्रीनगर के ED दफ्तर पहुंच चुके हैं। बता दें कि ED ने फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JACA) में हुए कथित घोटाले को लेकर एक समन जारी किया था।
दरअसल NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ पर रहते हुए कई नियम-कानूनों की अनदेखी की, जिसके चलते एसोसिएशन को 46 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ था।
जिसके बाद HC ने इस मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे। वहीं ED के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला से 11करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए आज यानी 31 मई को दिल्ली तलब किया था।वहीं ED ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के 84 वर्षीय संरक्षक फारूक अब्दुल्ला से ED इस मामले में अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी है।