Photo Credit - Twitter@Ashoke_Raj
Photo Credit - Twitter@Ashoke_Raj

    Loading

    नई दिल्ली, दिल्ली के एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान के पास कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन में आग लग गई। आग की लपटें जब उपर उठने लगी तो मौके पर तैनात कर्मचारियों ने उसे बुझाकर के बड़े हादसे को होने से पहले ही रोक दिया। बता दें कि हादसा शुक्रवार के दिन कल 3 जून को शाम करीब 5:25 के करीब हुआ था। 

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में आग लगने की घटना की सूचना मिली थी। कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन में आग लग गई थी। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक हादसा हुआ था।

    हादसे का वीडियो

    दरअसल एयर इंडिया के विमान को दिल्ली से गुहाटी के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन इसी दौरान विमान का अगला हिस्सा एक टैक्सी से टकरा गया और उसे नुकसान पहुंच गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ विमान में 182 पैसेंजर सवार थे। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में विमान में सवार किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।