buddhdeb

Loading

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhdev Bhattacharya) की हालत शनिवार सुबह स्थिर रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि भट्टाचार्य वेंटिलेटर पर हैं और रात में उन्हें अच्छी नींद आई।

दक्षिण कोलकाता अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ श्री भट्टाचार्य ठीक हैं। वह अब भी एनआईवी पर हैं और ठीक हैं। पिछली (शुक्रवार) रात ठीक से गुजरी।” वयोवृद्ध माकपा नेता को शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर से हटाया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘ वह फिलहाल होश में हैं और चेतन हैं। उनका रक्तचाप, नाड़ी स्पंदन और ऑक्सीजन सघनता स्थिर है। उन्हें पेशाब भी ठीक से हो रही है। उन्हें आई वी के जरिए तरल पदार्थ, एंटीबायोटिक आदि दिए जा रहे हैं।” शुक्रवार को भट्टाचार्य की पत्नी और बेटी ने उनसे मुलाकात की थी। पूर्व मुख्यमंत्री को सांस लेने में दिक्कत के बाद नौ दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।