हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Photo Credits-ANI Twitter)
हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर (Army Chopper Crash) बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद चार लोगों के शव बरामद किये गए हैं।    

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है। सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में  क्रैश हुआ है। यह पूरा इलाका जंगल वाला बताया जा रहा है। हादसे के बाद घायलों के पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

    समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना की जगह से सर्च और राहत अभियान में लगे कुछ स्थानीय लोगों के हवाले से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त आर्मी चॉपर का मलबा साफ दिख रहा है।

    गौर हो कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)