ONGC Helicopter Crash

    नयी दिल्ली: अरब सागर में हुए पवन हंस हेलीकॉप्टर हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित नौ लोग सवार थे। यह हादसा मुंबई तट से 50 समुद्री मील दूर हुआ। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर कुछ समय के लिए फ्लोटर्स की मदद से डूबने से बचा रहा, जिससे सभी नौ लोगों को बाहर निकालने में मदद मिली।

    उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के सवार चार लोग बेहोश हो गए थे। उन्हें नौसेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिये मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।