
नयी दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि गांधी परिवार के रगों में जो खून दौड़ता है, उसकी एक ख़ासियत यह है कि यह परिवार कभी नहीं झुका और न कभी झुकेगा। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने अडाणी का मामला उठाया, इसलिए उन्हें अयोग्य ठहरवाया गया।
कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद मेरे परिवार के बारे में कुछ न कुछ बोलते रहते हैं, अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं…उनको अयोग्य ठहराया नहीं गया। मेरे भाई ने अडाणी का मुद्दा उठाया, इसलिए यह सब हो रहा है।” प्रियंका गांधी ने कहा कि यह सरकार अडाणी पर जवाब नहीं देना चाहती है, इसलिए यह सब कर रही है।
प्रियंका ने कहा कि, “यह सरकार अपने ऊपर उठ रहे सवालों से डरी हुई है। यह योजना के तहत किया गया है ताकि राहुल गांधी संसद में नहीं रहें… हम डरे नहीं हैं, हम लड़ते रहेंगे।”
This government is scared of the questions being posed to it. This has been done as a part of planning to make sure Rahul Gandhi doesn’t stay in Parliament…We are not scared, we will continue to fight: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Rahul Gandhi’s disqualification as… pic.twitter.com/sDNm9w1d0j
— ANI (@ANI) March 24, 2023
इससे पहले, प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “नरेन्द्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है।”
उन्होंने कहा, “भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी न्यायाधीश ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से अयोग्य नहीं ठहराया।”
उन्होंने सवाल किया, “राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडाणी की लूट पर सवाल उठाया, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पे सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अडाणी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा, तो आप बौखला गए?”
प्रियंका गांधी ने कहा, “आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा, जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है, उसकी एक ख़ासियत है…..यह परिवार कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।”
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने “मोदी उपनाम” संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया तथा दो साल कारावास की सजा सुनाई। (एजेंसी इनपुट के साथ)