gautam-gambhir-corona-positive-ipl-2022-lucknow-super-giants

मालूम हो कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं।

    Loading

    नई दिल्ली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता (BJP Leader) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके इस बात की  जानकारी दी है। गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 40 वर्षीय गंभीर को कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

    गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हल्के लक्षण के बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क  में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें।’ 

    मालूम हो कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नई टीम लखनऊ सुपरजायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर भी हैं। 

    इससे पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके है। अब वह लखनऊ टीम को मेंटरशिप करेंगे। हाल ही में लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है।

    गौतम गंभीर ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 54 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले। वह साल 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।