Pramod Sawant
File Photo

    Loading

    पणजी. गोवा (Goa) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो चिर विरोधी लक्ष्मीकांत पारसेकर और उत्पल पर्रिकर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतदान 14 फरवरी को हुआ था।

    पूर्व मुख्यमंत्री पारसेकर ने मांद्रे विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से भाजपा उम्मीदवार अतानासियो मोनसेराटे के खिलाफ मैदान में हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है।

    उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के जरिये डाले गए मतों की गणना की जाएगी। पारसेकर ने बुधवार को कहा था कि उन्हें चुनाव में जीत का भरोसा है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था कि क्या वह भाजपा का समर्थन करेंगे या नहीं। भाजपा द्वारा उन्हें टिकट देने से इनकार करने और मौजूदा विधायक दयानंद सोपटे को मांद्रे से मैदान में उतारने के बाद, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा।