Moradabad
Moradabad

    Loading

    मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में सरकार ट्रैफिक ई -चालान सिस्टम (Traffic e-challan System) को हैक  कर पुलिस (Police) को चूना लगाने वाले दो  लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके द्वारा ट्रेफिक के ई-चालान को कम किया जा रहा था। इस मामले में अभी तीन लोग फरार है पुलिस उनकी तलाश में हैं। वहीं मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।  

    पुलिस ने बताया कि इनके पास से लैपटॉप, कंप्यूटर, LCD,13 मोहरें बरामद की गई हैं। आरोपियों ने इसी दौरान यातायात पुलिस और न्यायालय की आईडी हैक कर ली थी। इस बीच करीब 15 लाख रुपए हेराफेरी किया। इनसे जुड़े हुए तार का भी पता लगाया जा रहा है।  

    मुरादाबाद  SSP हेमंत कुटियाल ने बताया कि ये लोग करीब 15 लाख रुपए की हेराफेरी ई-चालान सिस्टम में कर चुके हैं। इस मामले में 3 लोग अभी फरार हैं। मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई जारी है।