NCC
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर के बड़ी खबर के अनुसार अब नेशनल कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स को अग्निपथ स्कीम में बोनस भी मिलेगा। दरअसल ग्वालियर में NCC महिला अफसरों के कन्वोकेशन समारोह में NCC डायरेक्टर जनरल गुरबीरपाल सिंह ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि A, B और C सर्टिफिकेट पाने वाले NCC कैडेट्स को अग्निपथ स्कीम में अतिरिक्त बोनस पॉइंट दिए जाएंगे।

    गौरतलब है कि, मोदी सरकार अग्निपथ स्कीम मे के तहत आज यानी 24 जून से भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पता हो कि वायुसेना में 22 जून को इस भर्ती के लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। 

    वहीं अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme)  के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा (BKU) ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया था। हालाँकि, इससे पहले  कांग्रेस (Congress) ने भी सेनाओं में संविदा के आधार पर अल्पकालिक अवधि के लिए युवाओं की भर्ती की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ आगामी 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करने की घोषणा की है।