global-foyer
Pic: ANI

    Loading

    गुरुग्राम (हरियाणा).  गुरुग्राम (Gurugram) के गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) पर स्थित एक मॉल की एक दुकान में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि, दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

    वहीं गनीमत यह रही कि मॉल के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को समय रहते निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल की करीब दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। ममाले पर स्थानीय लोगों के मुताबिक मॉल में आज सुबह करीब 7 बजे आग लगी। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इस मॉल में मर्सिडीज का शोरूम, रेस्टोरेंट समेत कई अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय भी हैं। ऐसे में दमकल विभाग जल्द से जल्द आग पर काबू पाने में लगा हुआ है।

    वहीं अधिकारियों ने बताया कि आग से पैदा धुएं के कारण तीन लोग मॉल के अंदर फंस गए थे, लेकिन दमकल कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। दमकल अधिकारी ललित कुमार ने कहा, “हमें सुबह छह बजे के आसपास मॉल में आग लगने की सूचना मिली। स्थिति अब नियंत्रण में है। आग सिर्फ मॉल की पहली मंजिल पर स्थित एक दुकान में लगी। आग लगने के पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।”