Gyanvapi Case
Gyanvapi Case

    Loading

    वाराणसी.ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने अदालत से मांग की है कि शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच (Scientific Investigation) हो। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज हमने मांग की है कि शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच हो और ASI द्वारा एक कमीशन जारी किया जाए। आज मुस्लिम पक्ष ने 1-2 प्वॉइंट (Points) को छोड़कर अपनी तरफ से कोई नई बहस नहीं की है। 

    गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद गौरी मंदिर मामले में वाराणसी जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि केस सुनवाई के लायक है इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बयान दिया था कि कोर्ट ने हमारी बहस को मान लिया है। मुस्लिम पक्ष के आवेदन को खारिज कर दिया है।  

    क्या है मामला 

    पांच हिंदू महिलाओं ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू देवी-देवताओं की पूजा की अनुमति मांगी थी। महिलायों ने खासतौर पर श्रृंगार गौरी की हर दिन पूजा करने की इजाजत चाहती थी। कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद में सर्वे किया गया था। इसी दौरान दावा किया गया था कि मस्जिद के तहखाने में शिवलिंग मौजूद है। वहीँ मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था।