Gyanvapi case
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, अब से कुछ देर पहले ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के वजूखाने में मिले तथाकथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग (Carbon  Dating) जांच मामले में आज वाराणसी जिला कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया है। अब इसकी अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। बता दें कि, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान शिवलिंग को लेकर हिंदू पक्ष पूजन अर्चना की मांग करता रहा है।

    दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर इस अदालत में पूर्व में ही सुनवाई चल रही थी। जिस पर दोनों पक्षों की ओर से जिरह भी पूरी हो चुकी थी। अब इस मामले में अदालत फैसला सुना सकती है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में फैसला ताल दिया है और अब यह फैसला 1 अक्टूबर को सुना सकती है।

    पता हो कि, वाराणसी जिला कोर्ट में यह याचिका उन्हीं महिलाओं द्वारा दाखिल की गई थी, जिन्होंने कोर्ट से श्रृंगार गौरी की पूजा की इजाजत मांगने संबंधी याचिका दाखिल की थी। तब उन महिलाओं की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने जिला कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी।