हरियाणा में सड़क हादसा (Photo Credits-ANI Twitter)
हरियाणा में सड़क हादसा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    चंडीगढ़: हरियाणा (Accident in Haryana) के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बताना चाहते हैं कि यहां एक कार को अन्य एक वाहन से पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। 

    बता दें कि राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हुए इस सड़क हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा झज्जर के बादली इलाके के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ।

    सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत-

    गौर हो कि मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चे का समावेश। वे कार में उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। इस घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिससे आठ लोगों की जान चली गई। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल में भेज दिया है।