अनिल विज (Photo Credits-ANI Twitter)
अनिल विज (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: आईसीसी विश्वकप (ICC T20 World Cup 2021) में रविवार को पाकिस्तान ने भारत (India Vs Pakistan) को हरा दिया। पाकिस्तान की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुछ लोगों ने जश्न मनाया था। जिसके बाद पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Tweet) ने कहा था कि पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों। इसी बीच हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महबूबा का डीएनए डिफेक्टिव है। 

    हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का डीएनए डिफेक्टिव है, उन्हें साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं। दरअसल महबूबा ने अपने ट्वीट के माध्यम से जीत के जश्न को सही ठहराने के लिए विराट कोहली का उदाहरण दे दिया। 

    महबूबा मुफ्ती ने किया था ये ट्वीट-

    महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि आइए असहमत होने के लिए सहमत हों। उन्होंने कहा कि इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें। जिन्होंने पाकिस्तानी टीम को सबसे पहले शुभकामनाएं दी। मुफ्ती ने यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जश्न को जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से भी जोड़ दिया।