Have asked Hyundai to apologize for Pakistan-backed post on Kashmir: Govt
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को कहा कि, पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा पिछले दिनों मनाए गए ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस” (Kashmir Solidarity Day) का समर्थन करने वाली कार निर्माता कंपनी हुंदई (Hyundai) को इस कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा गया है।

    राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के जवाब में सदन के नेता व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘यह मामला कंपनी के समक्ष उठाया गया है और कल ही उसे कहा गया है कि वह इस पर साफ-साफ माफी मांगे।” ज्ञात हो पाकिस्तान हर साल पांच फरवरी को ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस” मनाता है।

    हुंदई कंपनी की पाकिस्तान इकाई के सोशल मीडिया हैंडल से इसका समर्थन किया गया था। चतुर्वेदी ने कंपनी के इस कृत्य का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी का रुख भारत की सार्वभौमिकता को चुनौती देने वाला है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की। इसके जवाब में गोयल ने केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट किया।