
नई दिल्ली. क्या आपके भी फोन पर कुछ इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज (Emergency Alert Massage) आया है? जिस कारण आपका भी स्मार्टफोन अचानक से तेज आवाज के साथ बीप की आवाज करने लगा हो। तो जनाब इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल आपकी आप जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आपको Emergency Alert: Severe का फ्लैश मैसेज मिला हुआ है। लेकिन इस मैसेज का आपके फोन पर आने का मतलब ये कतई नहीं है कि ये किसी आपदा की कोई भविष्यवाणी हुई है।
गौर से देखें तो इस फ्लैश मैसेज में साफ लिखा नजर आ रहा है कि, ये महज एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। जिसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के द्वारा भेजा गया है। इस फ्लैश मैसेज में यह भी साफ़ लिखा है कि, इस मैसेज को इग्नोर करें क्योंकि आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
दरअसल ये कुछ नहीं बस एक इमरजेंसी ट्रायल मैसेज था और इस मैसेज को भेजने के पीछे का मकसद यह है कि भूकंप, बाढ़ या फिर किसी भी अन्य आपदा के दौरान लोगों को तुरंत ही अलर्ट किया जा सके। इसके साथ ही इस मैसेज में इस बात का भी साफ़ जिक्र है कि ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी NDMA के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का एक जरुरी हिस्सा है।
क्या है मैसेज में
जानकारी दें कि, इस फ्लैश मैसेज में साफ लिखा है कि, “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश को अनदेखा करें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”
15 मिनट और दो बार अलर्ट
दरअसल आज यानी 15 सितंबर को एंड्राइड यूजर्स के पास अलर्ट मैसेज पहली बार दोपहर 12:15 बजे और फिर 12: 32 बजे आया है। वहीं आईफोन यूजर्स को ऐसा कोई अलर्ट मिलने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि, ये अलर्ट सिस्टम फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही काम कर रहा है।
जरुरी होने पर मोबाइल में ऑन करें ये सेटिंग
वैसे तो स्मार्टफोन्स में इमरजेंसी अलर्ट फीचर बाय डिफॉल्ट ऑन ही आता है लेकिन अगर फिर भी आपके पास इमरजेंसी अलर्ट नहीं आ रहे हैं तो फोन की सेटिंग्स में जाकर इस जरुरी फीचर को ऐनेबल कर सकते हैं। फिलहाल ये फ्लैश मैसेज महज एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज का हिस्सा थे।