Helicopter will now be the election symbol of chirag paswans party, Pashupati Kumar Paras party will be called Rashtriya Lok Janshakti Party

    Loading

    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) को लेकर खींचातानी अब भी जारी है। इस बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने मामले को सुलझाने के लिए कदम उठाया है। पिछले दिनों एलजेपी के चुनाव चिह्न को फ्रीज़ करने के बाद चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को पार्टी का नया चिह्न अलॉट किया है। अब उनकी पार्टी का चिह्न हेलीकॉप्टर होगा।

    इसी के साथ चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस को इलेक्शन कमीशन ने सिलाई मशीन चिह्न दिया है। उनकी पार्टी अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी होगी।न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ नाम और चुनाव चिन्ह ‘हेलीकॉप्टर’ आवंटित किया। पशुपति कुमार पारस ने चुनाव चिह्न के रूप में ‘सिलाई मशीन’ और ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ नाम के रूप में आवंटित किया है। 

    बता दें कि, चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस बीच जारी तनातनी अभी तक खत्म नहीं हुई है। दोनों की राहे भी अब अलग हो गई हैं। इन सबके बीच पिछले दिनों भारतनिर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बड़ा कदम उठाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज़ कर दिया था। बताया जा रहा है कि, दरअसल लोजपा के सांसद पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच कुछ समय से खटास जारी है।