बीजेपी सांसद रामस्वरुप शर्मा (Photo Credits-Facebook)
बीजेपी सांसद रामस्वरुप शर्मा (Photo Credits-Facebook)

    Loading

    शिमला: मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा (BJP MP Ram Swaroop Sharma) को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) की कार्यवाही को बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि भाजपा सांसद शर्मा नई दिल्ली के अपने सरकारी आवास में फंदे से लटके मिले हैं। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही शोक प्रस्ताव रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शर्मा 2019 में हुआ पिछला संसदीय चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे थे।

    विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।  कैबिनेट मंत्रियों महेंद्र सिंह और सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उनके निधन से हुई क्षति अपूर्णीय है। एक बयान में प्रदेश भाजपा प्रमुख और शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने शर्मा को एक सहज और ईमानदार राजनीतिक नेता बताया है।

    ANI का ट्वीट-

    मंडी जिले के जलेपहर गांव में 10 जून 1958 में जन्में शर्मा मंडी सीट से दो बार सांसद रहे। वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीते थे।