CONGRESS
File Photo

    Loading

    शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी करेगी। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लामा ने एक बयान में बताया कि अन्य 11 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी।

    हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी। मौजूदा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 43 विधायक और कांग्रेस के 22 विधायक हैं।

    विधानसभा में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, जहां आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी मैदान में है। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।