house collapses within seconds, watch live video of the dangerous floods in Andhra Pradesh

    Loading

    नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडप्पा जिले (Kadapa District Floods) में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ (Floods) में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत (Death) हो गई है। जिले में कई जगह सड़कों और रिहाइशी इलाकों में पानी-पानी नज़र आ रहा है। इस बीच आंध्र प्रदेश से सामने आए एक वीडियो में तबाही का मंज़र देखा जा सकता है। बाढ़ के पानी में एक घर महज़ चंद सेकंड में सूखे पत्तों की तरह गिर जाता है। 

    वीडियो आंध्र प्रदेश के तिरुचनूर का बताया जा रहा है। वीडियो में बाढ़ के बाद नदी उफान पर देखि जा सकती है। तेज़ भाव से बहते पानी के बीच घर अचानक गिर जाता है। इस मामले में फिलहाल ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा। 

    रिपोर्ट्स के अनुसार, चेयेरू छोटी नदी में अचानक बाढ़ आने से तट पर बसे कुछ गांवों में पानी भर गया। नन्दलुरु के पास तीन शव बरामद किए गए हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई है।