सिर्फ 1 मिस कॉल दिजिए, EPFO बताएगा आपका PF Balance, जानें तरीका

    Loading

    नई दिल्ली. यदि आप की संस्थान में नौकरी करते हैं तो नियमानुसार सैलरी का कुछ हिस्सा कटता है जो पीएफ खाते (Provident Fund) में जमा होता है। इसका दूसरा हिस्सा कंपनी को जमा करना होता है। यह पैसा आपके इमरजेंसी के वक्त काम आता है। आप इसपर ब्याज भी ले सकते है। ज्यादातर कर्मचारी रिटायर होने के बाद पीएफ निकालते हैं। नौकरी बदलते वक्त या पीएफ का पैसा ट्रांसफर कराते वक्त लोगों को नहीं पता होता कि उनके खाते में कितना पैसा है। आप अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। या ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) (EPFO) की ओर से जारी कस्टमर्स नंबर पर मिस काॅल देकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे ?

    ईपीएफओ नंबर की लें मदद  

    पीएफ बैलेंस जानने के आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्‍ड कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है। यह मैसेज AM-EPFOHO की ओर से आता है। EPFO के द्वारा यह मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है साथ ही कुछ और डिटेल जैसे कि: मेंबर आइडी, पीएफ नम्‍बर, नाम, जन्‍मतिथि, ईपीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान। जिसके तुरंत बाद अपने मोबाइल पर पीएफ बैलेंस का मैसेज आ जाएगा। आप इसमें पीएफ बैलेंस की पूरी डिटेल देख सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर निशुल्क होता है। 

    एसएमएस (SMS) करें  

    आप मैसेज भेजकर भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। ईपीएफओ की सुविधा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। आप अपने भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिर्स्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा।

    उमंग ऐप की लें मदद (UMANG APP)

    पीएफ बैलेंस चेक करने के उमंग ऐप का इस्तेमाल किया जा सकते है। सबसे पहले एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें। इसके बाद व्यू पासबुक पर क्लिक करें। यहां अपना यूएएन नंबर और ओटीपी नंबर भरें। ऐसा करते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा।

     ईपीएफ बैलेंस और पासबुक ऐसे करें चेक 

    • ईपीएफओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है। ई पासबुक का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा।
    • इसके बाद व्यक्ति को यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा।
    • वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपको व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा।