घर बैठे आसानी से लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड, जानें Step by Step प्रोसेस

    Loading

     नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड पर नाम, लिंग, पते की जानकारी होने के साथ आपके बायोमीट्रिक्स डेटा भी होते हैं। सरकार ने अब पैन कार्ड से लेकर EPFO खाते तक को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस से भी आधार कार्ड को लिंक कराना भी शामिल है। यदि आपने अभी तक अपना आधार, ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक नहीं कराया तो आप आसानी से इन स्टेप से लिंक कर सकते हैं।  

    आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे करें लिंक

    • आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
    • अब आपका डीएल जिस राज्य का उसे सलेक्ट करना होगा, आपके सामने एक विंडो खुलेगी
    • यहां पर दाहिनी ओर मेन्यू बार में  Apply Online पर क्लिक करें
    • Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करें
    • नई विंडो खुलने पर अपने लाइसेंस वाले से राज्य की डिटेल दें और भरने के बाद Continue पर क्लिक करें
    • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें, इसके बाद ‘गेट डीटेल्स’ टैब पर क्लिक करें
    • अपने ड्राइविंग लाइसेंस के डीटेल्स दिख जाएगी. इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करना होगा
    • अब 12 अंको का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां डालें
    • अब प्रोसेस को पूरा करने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें
    • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
    • OTP डालकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के प्रोसेस को पूरा करे

    क्या होगा फायदा ?

    ड्राइविंग लाइसेस को आधार से लिंक करने से का सबसे बड़ा ये फायदा होगा कि गैर कानूनी लाइसेंस पर रोक लगाई जा सकेगी। कानून के मुताबिक एक व्यक्ति केवल एक ही लाइसेंस रख सकता है, लेकिन कई बार व्यक्ति के पास एक से ज्यादा लाइसेंस रखते हैं। दोनों के लिंक होने से फेक ड्राइविंग लाइसेंस रखने का वालों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। दुर्घटना या वाहन चोरी होने पर भी लाइसेंस होल्डर की सही जानकारी मिल सकेगी।