PHOTO -ANI
PHOTO -ANI

    Loading

    अमृतसर: पंजाब (Punjab) में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) के सदस्यों ने आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे के लिए रेल रोको धरना (Rail Roko Dharna)  दिया। उनका आरोप है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं और सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। नाराज किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया। भारी संख्या में किसान मौके पर मौजूद हैं। 

    किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा रविवार को पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में 3 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी का आरोप है कि किसानों की चली आ रही मांगों के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकारें (central and state governments) गंभीर नहीं हैं। लंबे समय से हमारी मांगे नहीं मानी जा रही हैं।  इन मांगों को मनवाने के लिए पिछले माह लगातार धरने प्रदर्शन किए जाते रहे हैं। अब रविवार को किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी विभिन्न स्थानों पर 3 घंटे तक रेलों का चक्का जाम करेगी।

    जानकारी के अनुसार किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी ने गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन, कपूरथला रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, लुधियाना में समराला, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, मानसा रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली और गुरु हरसहाय रेलवे स्टेशन, तरनतारन में खडूर साहिब, पट्टी, तरनतारन रेलवे स्टेशन और अमृतसर के देवी दासपुरा में रेलवे ट्रैक जाम किया जा रहा है। भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं।