दिल्ली पुलिस की सुरक्षा (Photo Credits-ANI Twitter)
दिल्ली पुलिस की सुरक्षा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: 15 अगस्त (Independence Day 2021) को लेकर देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है। इससे पहले दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच दिल्ली के द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने पुलिस की तैयारियों सहित कई मसलों पर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि जहां से ड्रोन को ऑपरेट किया जा सकता है वहां हमारी विशेष नजर है।

    बता दें कि डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने कहा कि जिन जगहों से ड्रोन को ऑपरेट किया जा सकता है हम उनकी भी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के चलते पुलिस की नियमित तैनाती के अलावा किरायेदारों, नौकरों की वेरिफिकेशन और साइबर कैफे की जांच की जा रही है। 

    डीसीपी द्वारका ने कहा कि हम विदेशी नागरिकों की भी जांच कर रहे हैं और अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों के खिलाफ भी हमने बड़ी संख्या में कार्रवाई की है। इससे पहले पुलिस ने डाबरी, उत्तम नगर और मोहन गार्डन से 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी वैलिड बीजा और पासपोर्ट के बगैर रह रहे थे।