corona
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. देश (India) में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं। वहीं अब भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,545 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हुई। वहीं, संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,002 पर पहुंच चुकी है।

    स्वस्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 19,688 हो चुकी है। हालाँकि एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,719 थी। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05% हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74% दर्ज की गई है।

    इसके साथ ही बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 3549 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 51 हजार, 248 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। साथ ही मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 189.81 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 16,59,843 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।