
नई दिल्ली, भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. इनमे 593 सक्रिय मामलों सहित, 42 लोगों ठीक और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है. Total
नई दिल्ली, भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. इनमे 593 सक्रिय मामलों सहित, 42 लोगों ठीक और 13 लोगों की मृत्यु हो गई है.
Total number of #COVID19 positive cases rise to 649 in India (including 593 active cases, 42 cured/discharged people and 13 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/mbn3okwvZp
— ANI (@ANI) March 26, 2020
वहीं महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है.
2 new positive cases of Coronavirus in Mumbai and Thane; Till now, the total number of positive cases in the state is 124: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/YirfRat6dP
— ANI (@ANI) March 26, 2020
अगर हम पश्चिम बंगाल कि बात करें तो यहाँ 10 कोरोना संक्रमण मामलों कि पुष्टि हुई है.
#WATCH Empty streets near Kolkata’s Victoria Memorial as 21-day nationwide lockdown enters Day 2. Total number of positive cases in the state now stands at 10. #Coronavirus #WestBengal pic.twitter.com/Mz82hesXN7
— ANI (@ANI) March 26, 2020