कोरोना पाबंदियों के बीच नागपुर के गणेश टेकड़ी मंदिर में हुई मंगलगायन आरती

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर के श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में गणेशोत्सव पर आरती और प्रार्थनाएं की गईं। महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर्व की धूम है। आरती से लेकर मंगलगायन किया जा रहा है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार भाद्र मास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश का जन्म हुआ था।

    दस दिन तक चलने वाले इस गणेशोत्‍सव की रौनक महाराष्ट्र में सबसे अधिक नजर आती है। गणेशोत्‍सव के खास अवसर पर महाराष्ट्र के गणपति मंदिरों में खास आरती का आयोजन हो रहा है। मुंबई के स‍बसे चर्चित सिद्धी विनायक मंदिर,  नागपुर में श्री गणेश मंदिर टेकड़ी (Ganesh Tekdi Temple) और पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भी गणेशचतुर्थी पर खास आरती की गयी। हालांकि इस बार कोरोना (Coronavirus Restrictions) के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। पांडाल सजाने के बाद गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।