भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटना ग्रस्त, देखें वीडियो

    Loading

    नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर आज पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में एक हेलीपैड के पास दो पायलटों और तीन चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सभी मामूली चोंटे आई है।

    बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था, तभी ये हादसा हुआ। वहीं एयरफोर्स सूत्रों ने कहा है कि यह हादसे कैसे हुआ उसकी जांच  की जाएगी। 

    ज्ञात हो कि बीते महीने ही मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के क्रैश होने से पहले ही चीफ पायलट अभिलाष पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए थे। वहीं सितंबर माह में ही जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पटनीटॉप के पास भी आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी।

    इससे पहले भी एमआई-17 हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश 

    बता दें कि इससे पहले 2017 में अरुणाचल प्रदेश में एमआई-17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमे 7 जवान शहीद हो गए थे।  वहीं 6 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायुसेना का एमआई-17-वी5 हेलिकॉप्टर अपने रूटीन मिशन पर उड़ान भर रहा था, उस वक्त कंटेनर से टकरा गया। उसमें हेलिकॉप्टर का पिछला पंखा टूट जाने से क्रैश हो गया था।