File Photo
File Photo

    Loading

    Indian Railways. कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है, लेकिन अब थोड़ी रहत देखी जा रही है। कोविड-19 के चलते लॉकडाउन और कड़ी पाबंदिया कई राज्यों में लगा दी गई है। जिसे देखते हुए भारी संख्या में प्रवासी कामगारों का अपने घर लौटना शुरू कर दिया था। रेलवे ने (Indian Railways) यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। लेकिन कम यात्रियों के चलते कई ट्रेनों के संचालन बंद कर दिया गया था। 

    अब भारतीय रेलवे पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली दो दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदार नगर, गया से किऊल, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ताड़ीघाट, पटना से सहरसा (UP, Bihar Train) आदि के बीच चलने वाली डेमू और मेमू ट्रेनें शामिल हैं।

    पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेल खंडों में पहले रद्द की जा चुकीं 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passenger Special Trains) का परिचालन एक बार फिर बहाल किया जा रहा है। 

    ये ट्रेनें फिर होगी बहाल

    • 05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक) 
    • 05578/ झंझारपुर- दरभंगा डेमू (6 जून से अगले आदेश तक), 05579 दरभंगा-झंझारपुर (5 जून से अगले आदेश तक) 
    •  03230/03229 सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू
    • 09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू (5 जून से अगले आदेश तक) 
    •  03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)
    • 03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक) 
    •  03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
    •  03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक) 
    • 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक)
    • 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर (5 जून से अगले आदेश तक), 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू (6 जून से अगले आदेश तक) 
    • 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू ( 5 जून से अगले आदेश तक, 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू ( 6 जून से अगले आदेश तक) 
    • 05247 / 05248 सोनपुर-छपरा मेमू (5 जून से अगले आदेश तक)