रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

    Loading

    नई दिल्ली: फिलिस्तीन के रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य (Mukul Arya) का रविवार को निधन हो गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने यह जानकारी दी।  जयशंकर ने ट्वीट किया, ”रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं।”

    उन्होंने कहा, ”वह प्रतिभावान अधिकारी थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।” आर्य के निधन के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

    वर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे। वह पेरिस में यूनेस्को के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी सेवाएं दे चुके थे। आर्य ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी कार्य किया था। (एजेंसी)