Rahul Gandhi Says My power is my grandmother on Indira Gandhi Death Anniversary
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया

Loading

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (ndira Gandhi) की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया और और कहा कि उनकी शक्ति उनकी दादी हैं। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  (Mallikarjun Kharge) के साथ राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। 

देश की हमेशा रक्षा करने का संकल्प

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर करीब चार दशक पुराना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी दादी के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर रोते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 1984 का है और उस समय राहुल गांधी 14 साल के थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरी शक्ति, मेरी दादी! जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसकी हमेशा रक्षा करूंगा। आपकी यादें हमेशा साथ हैं, दिल में।

बता दें कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवर 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। उनकी 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। 

 सरदार पटेल को भी श्रद्धांजलि दी

राहुल गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel birth anniversary) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट किया कि महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन। भारत को जोड़ने, पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने की प्रेरणा सरदार पटेल से ही मिलती है।