ISRO
Pic: ANI

Loading

नई दिल्ली. आज यानी रविवार 26 नवंबर को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए। जानकारी दें कि भेजे गए सभी सैटेलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है। वहीं इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। इनकी लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से आज सुबह तय समय यानी अब से कुछ देर पहले 9.00 बजे की गई।

जानकारी हो कि, इसमें ISRO के 43.5 मीटर लंबे LVM3 रॉकेट (GSLV-MK III) का इस्तेमाल किया गया है। ये ISRO का अब तक का सबसे भारी रॉकेट है। इसने दूसरे लॉन्चपैड से उड़ान भरी। इसके पहले इस इस लॉन्च पैड से चंद्रयान-2 मिशन समेत 5 सफल लॉन्चिंग हो चुकी हैं। LVM3 से चंद्रयान-2 मिशन समेत लगातार पांच सफल मिशन लॉन्च किए जा चुके हैं। यह इसकी छठी सफल उड़ान साबित हुई है।

दरअसल वनवेब के लिए ISRO की कमर्शियल यूनिट न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का ये दूसरा सफल मिशन है। वहीं अब इस कामयाब लॉन्चिंग से वनवेब इंडिया-2 स्पेस में 600 से ज्यादा लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलेशन को भी पूरा कर लेगी। जिससे दुनिया के हर कोने में स्पेस आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की योजना में मदद मिलेगी।