
नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnaag) जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। ख़बरों के अनुसार, पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी हुई है। जवानों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया है।
#AnantnagEncounterUpdate: Two terrorists killed. Search going on. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police https://t.co/gKOFCi7K0O
— ANI (@ANI) September 6, 2022
खबरों की मानें तो, सेना को पॉशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद भयंकर मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों की मानें तो सेना की घेराबंदी में 2 से 3 आतंकियों के फंसे होने की आंशका है।
गौरतलब है कि, बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आम नागरिका को निशाना बनाया गया है।शोपियां के ही एक बाग में बीते सोमवार युवक का शव संदिग्ध हालत में गोलियों से छलनी पाया गया था, जिसकी सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।