Jammu and Kashmir
File Photo

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के जुमागुंड इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इस बात की जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।

    भारतीय सेना के एक सूत्र के अनुसार उक्त आतंकवादी उस समय मारा गया जब सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।

    उधर एक अन्य ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गहन तलाशी के बाद उक्त आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।

    बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का यह चौथा ठिकाना है जिसका पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों ने भंडाफोड़ किया है।