EAM S Jaishankar at USISPF Annual Leadership Summit

    Loading

    नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पर शुक्रवार को कहा कि भारत को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए जो करना है, उसको लेकर संकल्प और दृढ़ता की कोई कमी नहीं है।

    उन्होंने कहा कि भारत और चीन ने पैंगोंग सो सहित कई क्षेत्रों में सैनिकों के पीछे हटने के संबंध में कुछ प्रगति की है। उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि, इस क्षेत्र में चीनी सैनिकों की भारी संख्या में तैनाती की ”बड़ी समस्या” बरकरार है।

    ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में एक संवाद सत्र के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक कि चीन सैनिकों की तैनाती को बरकरार रखता है।

    उन्होंने कहा, ” एक चीज बिलकुल स्पष्ट होनी चाहिए। हां, उन्होंने ऐसे कदम उठाए हैं जोकि समझौतों आदि का उल्लंघन है, हालांकि, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए हमें जो करना है, उसको लेकर संकल्प, दृढ़ता या प्रभावशीलता की कोई कमी नहीं है।” जयशंकर ने कहा कि भारत ने भी अतिरिक्त तैनाती की और सैनिक सर्दियों में भी तैनात रहे।