encounter
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कुपवाड़ा (Kupwada) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को आज ढेर कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए हैं। 

    घटना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। उक्त कार्रवाई LOC टेकरी नार के पास की गई। इन दोनों आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले भी बरामद हुए हैं। घटना पर जम्मू और कश्मीर पुलिस का कहना है कि अभी दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।

    बता दें कि, यह कामयाबी ऐसे समय मिली है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 30 सितंबर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर है। उनका यह दौरा तीन दिन का है। 

    गौरतलब है कि, पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वहां आगामी अप्रैल 2023 में चुनाव होने की संभावना है। हालांकि, अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिए जाने की उम्मीद है।