
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के अनंतनाग में एक विस्फोट हुआ है, जिसमें 8 लोगों के घायल होने कि खबर है। विस्फोट जिले के लारकीपोरा डूरू इलाके में मालवाहक वाहन वाहन के अंदर हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को एक मालवाहक वाहन में विस्फोट होने से 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना में किसी भी आतंकी पहलू से इनकार करते हुए पुलिस ने कहा कि विस्फोट एक मालवाहक वाहन में हुआ।
Four people have suffered burn injuries in the blast inside a vehicle in Larkipora, Anantnag. There is no terror angle in the incident: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) September 27, 2023
वाहन कंक्रीट कंपन मशीन, एक पोर्टेबल जनरेटर और तेल का एक डिब्बा लेकर जा रहा था। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “लारकीपोरा अनंतनाग इलाके में एक मालवाहक वाहन में सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल से भरा टिन का डिब्बा था। वाहन में विस्फोट हो गया। उसमें श्रमिक भी सवार थे।”
VIDEO | Several injured in a reported cylinder blast inside a vehicle in Anantnag, Jammu and Kashmir. They have been rushed to the hospital. More details are awaited. pic.twitter.com/ilhSBAdAcw
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2023
पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ मजदूर घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी घायलों की हालत स्थिर है। घटना में कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है। जांच शुरू हो गई है।