
नई दिल्ली. कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम (Kulgaam) जिले से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के नौपोरा-खरपोरा के ट्रुबजी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक खुनी मुठभेड़ हो रही है। इस भयंकर एनकाउंटर में अब तक 2 आतंकी ढेर भी भी किये जा चुके हैं । घटना बाबत पुलिस ने बताया कि, अब तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है।
Jammu & Kashmir | An encounter is underway in Nowpora-Kherpora, Trubji area of Kulgam. Police & security forces are carrying out the operation.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/PMuQ8wxnR1
— ANI (@ANI) June 27, 2022
इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। माले प[आर पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “कुलगाम के नौपोरा-खेरपोरा, त्रुबजी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”
उधर, इससे पहले आज यानी सोमवार को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों ने, जम्मू संभाग में पाकिस्तान की तरफ से हो रही एक घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था। दरअसल आरएसपुरा में BSF के मुस्तैद जवानों ने भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है।